in ,

जोधपुर में आफत की बारिश: खेत बने तालाब, किसानों की सालभर की मेहनत पर फिरा पानी

रिपोर्टर किशनदास की रिपोर्ट।

जोधपुर। जिले में पिछले चार घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की रातों की नींद उड़ा दी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हुई झमाझम बरसात से खेतों में पानी भर गया है, जिससे कटाई के लिए तैयार पकी-पकाई खरीफ फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

तैयार फसलें हुईं बर्बाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरीफ सीजन की मुख्य फसलें जैसे मूंग, बाजरा, मोठ और ग्वार कटाई के एकदम करीब थीं। अचानक हुई तेज बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि जैसी स्थिति ने किसानों की सालभर की मेहनत को बर्बाद कर दिया है। खेतों में पानी भर जाने से कई जगहों पर खड़ी फसलें गिर गईं हैं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव के कारण फसलें सड़ने लगी हैं।

आर्थिक संकट की आशंका

किसानों का कहना है कि यह असमय की बारिश उनके लिए एक बड़ा आर्थिक संकट लेकर आई है। पहले ही उन्होंने महंगे बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयों पर भारी खर्च किया था। अब फसल खराब होने से उनकी पूंजी और सालभर की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एबीवीपी ने श्री आई माता कन्या महाविद्यालय में की इकाई की घोषणा,सानिया बनी अध्यक्ष।

ग्राम पंचायत मनिहारी में प्रशासन गाँवों के संग अभियान का सफल आयोजन।