in

पाली: संगठन सृजन अभियान के तहत जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका – कांग्रेस नेताओं ने की प्रेस वार्ता।

पाली, 5 अक्टूबर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “संगठन सृजन अभियान” के तहत पार्टी के समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में आगे बढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज सर्किट हाउस, पाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एआईसीसी जिला प्रभारी श्रीमती गीता भुक्कल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी प्रदेश महासचिव श्री हरीश चौधरी एवं श्री संजीव सिंह बारहठ ने मीडिया से संवाद किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा, जिन्होंने जमीन पर रहकर पार्टी के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी के पुनर्गठन और संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, विधायक भीमराज भाटी, पीसीसी महासचिव शीशुपाल सिंह राजपुरोहित, पीसीसी सचिव भुराराम सीरवी, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, नेहपाल सिंह (सुमेरपुर), गणेशराम चौधरी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, सुमेरपुर प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, रंजु रामावत, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला, विजय जोशी, भेरूसिंह राजपुरोहित, मेहबूब टी, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, अभिलाष पिल्लई, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, जिला महासचिव आमीन अली रंगरेज, मदनसिंह जागरवाल, गोवर्धन प्रजापत, प्रेमसिंह राठौड़, एम.एम. बोडा, हसन भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, शहजाद शेख, सचिन हिंगड़, ललित बामणिया, अभिषेक चौपड़ा, मुकेश बारोलिया, राजूसिंह सोनाई, गोविंद सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि संगठन सृजन अभियान से पार्टी में नई ऊर्जा और समर्पण की भावना का संचार होगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली के वुशू वीरों ने कोटा में लहराया परचम — तीन कांस्य पदकों से जिले का नाम रोशन।

पाली में जमीन विवाद में लाठी–पत्थरों से हमला, तीन सगे भाई घायल — वारदात हुई CCTV कैमरे मे कैद।