in

पाली पुलिस का बड़ा अभियान: एसपी आदर्श सिंधु ने शुरू किए “ऑपरेशन गुप्त” और “ऑपरेशन प्रहार”, आमजन से मांगी मदद।

पाली। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए पाली एसपी आदर्श सिंधु ने बुधवार को दो विशेष अभियान “ऑपरेशन गुप्त” और “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 92512–55006 जारी किया, जिस पर आमजन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना गोपनीय रूप से साझा कर सकेंगे।

एसपी आदर्श सिंधु ने बताया कि इस नंबर की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे, ताकि प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

इस मौके पर एएसपी विपिन सैनी, एएसपी नरेंद्र सिंह देवड़ा, सीओ सिटी राजेंद्र सिंह, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी सहित जिले के कई थानाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान एसपी सिंधु ने पुलिस अधिकारियों के साथ दोनों अभियानों के पोस्टर का विमोचन किया।

🔹 ऑपरेशन “गुप्त”

इस अभियान के तहत आमजन अवैध मादक पदार्थ, जुआ–सट्टा, अवैध शराब, ऑनलाइन बेटिंग, अवैध स्पा सेंटर, बिना नंबर के या संदिग्ध वाहन, अवैध बजरी खनन, तथा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने या धमकाने वाली पोस्ट/रील जैसी गतिविधियों की जानकारी साझा कर सकेंगे।

साथ ही हवाला कारोबार, परिवहन अपराध, संदिग्ध व्यक्ति, अवैध हथियार और मनचले/रोमियो की सूचना भी दी जा सकती है।

🔹 ऑपरेशन “प्रहार”

इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाना और नशा मुक्ति की दिशा में जनसहभागिता बढ़ाना है।

आमजन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मादक पदार्थों की बिक्री या उनके परिवहन से जुड़ी जानकारी देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं।

एसपी सिंधु ने कहा कि –

“अवैध गतिविधियां कहीं भी हों, किसी को भी दिखें, तो बिना झिझक पुलिस को सूचना दें। कार्रवाई हर हाल में होगी। जनता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।”

👉 हेल्पलाइन नंबर: 📞 92512–55006

👉 निगरानी: स्वयं एसपी आदर्श सिंधु द्वारा

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: जयपुर SMS हॉस्पिटल अग्निकांड के बाद बांगड़ हॉस्पिटल की फायर सेफ्टी पर उठे सवाल।

📅 सीबीएसई ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथियां — 17 फरवरी से 1 जून तक होंगी परीक्षाएं