in

सुमेरपुर में 8 दिसंबर को होगी कांग्रेस की अहम बैठक,सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद रहेगे मोजूद।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद 8 दिसंबर को सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आतिथ्य में होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली की तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में दिनभर बैठकों का आयोजन होगा—

बैठकों का कार्यक्रम

सुबह 11:00 बजे – सुमेरपुर नगर कांग्रेस की बैठक

दोपहर 12:30 बजे – तख्तगढ़ नगर कांग्रेस की बैठक

दोपहर 2:00 बजे – सुमेरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक

शाम 4:00 बजे – पाली देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक

उपस्थित रहने वाले प्रमुख नेता..

इस क्रम में प्रभारी मकसूद अहमद, विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़, जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नेहपाल सिंह, पाली देहात ब्लॉक अध्यक्ष गणेशराम चौधरी, सुमेरपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा, तखतगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष फ़ुटरमल, पार्षदगण, मंडल एवं बूथ कमेटी अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास।

स्मृति मंधाना ने की पुष्टि—म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग शादी टूटी, जारी किया आधिकारिक बयान।