सोजत 15 दिसंबर पूर्व निदेशक रेलवे स्टेशन जोधपुर ललित शर्मा ने कहा कि हम चाहे कही पर भी क्यों न रहते हो हमें हमारी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए हमारे सभी आस्था स्थल प्राकृतिक परिवेश से जुड़े हुए हैं जो हमें आध्यात्म से जोड़कर मानसिक शांति प्रदान करते हैं।
ये स्थल तप,त्याग एवं भक्ति के प्रतीक हैं इनके विकास के लिए हमें सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने यह उद्गार स्थानीय सुरेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ सोजत पर रविवार संध्या आरती के बाद व्यक्त किए। इस मौके जोधपुर से आए महादेव भक्तों के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया एवं उन्हें 25 जनवरी को बुढ़ायत माता मंदिर लुंडावास में आयोजित पाटोत्सव के लिए आमंत्रण दिया गया।
बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास ने बुढ़ायत माता मंदिर, एवं सुरेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ संतोष कुमार व्यास जोधपुर ने कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति प्रेमी थे तथा मानव कल्याण के लिए समर्पण भाव रखते थे।
वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार व्यास जोधपुर ने कहा कि श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने समय समय पर सभी का मार्ग दर्शन किया है हमारे पूर्वजों ने जो धरोहर हमें सौंपी है हमें उसका रक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए ।
वहीं बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेंद्र व्यास ने आगामी विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास ने सोजत में जोधपुरिया गेट के बाहर स्थित महालक्ष्मी वाटिका की विस्तृत योजना पर प्रकाश डाला चेतन व्यास एवं पार्षद लक्की जोशी ने सुरेश्वर महादेव मंदिर में 30 बाई 20 टीन शेड निर्माण की योजना के बारे में चर्चा की तथा प्रस्तावित योजनाओं के बारे में अवगत करवाया उपस्थित भक्तों ने भी सुरेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने पर बल दिया ।
जोधपुर से आए शिवभक्त मंडल ने सुरेश्वर महादेव तीर्थ परिसर का अवलोकन किया इस दौरान महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास,बुढायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेंद्र व्यास,जोधपुर से आए पूर्व निदेशक रेलवे जोधपुर जोन ललित शर्मा, संतोष कुमार व्यास, अधिवक्ता दिलीप कुमार व्यास, चेतन व्यास, धीरेन्द्र व्यास,दिलीप व्यास राम नगर,पुजारी हरीश त्रिवेदी , गोपाल अवस्थी,किशन लाल, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

