पाली। राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्यों को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

गरीब और वंचित वर्ग को समर्पित रहा कार्यकाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने ‘अंत्योदय’ के मंत्र को साकार किया है। गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया है। सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में 15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें ‘विकास रथ’ के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया गया।
रोहट कॉरिडोर और सड़कों का जाल
सुनील भंडारी ने पाली जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं और कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया:
रोहट कॉरिडोर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत रोहट क्षेत्र में 480 करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर का कार्य शुरू हो चुका है। इसके कई टेंडर संपन्न हो चुके हैं और शेष प्रक्रिया में हैं।
सड़क नेटवर्क: पाली लोकसभा क्षेत्र में 156 करोड़ रुपये की लागत से 105 सड़क कार्यों की स्वीकृति दी गई है।
जनजातीय विकास: कम आबादी वाले क्षेत्रों और जनजातीय इलाकों में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है ताकि विकास की मुख्यधारा से इन क्षेत्रों को जोड़ा जा सके।
पर्यावरण और जन-जागरूकता
जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि सरकार ने न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बल्कि पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया है। जिले में सैकड़ों की तादाद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने ‘पाली जिला विकास पुस्तिका’ का वितरण भी किया, जिसमें जिले में हुए समस्त विकास कार्यों का विवरण दिया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला महामंत्री नारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, देवीलाल सांखला, किसान नेता पुखराज पटेल, सांसद निजी सचिव डीआर चौधरी और गौतम सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

