पाली। जिले में बुधवार को नेशनल हाईवे-62 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुंदोज चौकी क्षेत्र में डिंगाई पुल के पास चलते-चलते एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरी जौ (अनाज) की बोरियां हाईवे पर बिखर गईं। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। यह हादसा एनएच-62 पर हुआ, जो पंजाब के अबोहर से शुरू होकर राजस्थान से गुजरते हुए पिंडवाड़ा तक जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पाली से गुंदोज की ओर जा रहा था। इसी दौरान डिंगाई पुल के पास ट्रक अचानक लहराने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर पलट गया।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ट्रक के पीछे चल रहे एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक पहले लहराता है और फिर देखते ही देखते सड़क पर पलट जाता है। गनीमत रही कि उस समय ट्रक के पास से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
गुंदोज चौकी प्रभारी समुद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना या नशे की हालत में होना माना जा रहा है। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है, जिसका बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे के बाद हाईवे पर जौ की बोरियां बिखर जाने से यातायात प्रभावित हुआ और करीब 25 मिनट तक एकतरफा ट्रैफिक बाधित रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटवाया गया। इसके बाद सड़क पर बिखरी बोरियों को साइड में कर यातायात को सुचारू किया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

