in

गजनीपुरा स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाली गजनीपुरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गजनीपुरा में ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन’ और ‘जीएसवीएस’ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानूनी जानकारी और शपथ:

जिला समन्वयक अमन कुमार वैष्णव के निर्देशन में संस्था प्रतिनिधि खैरुनिसा ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों और उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि वे 18 वर्ष से कम आयु की बालिका और 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह न होने देंगे। यदि कहीं ऐसा मामला सामने आता है, तो इसकी सूचना तुरंत पंचायत या प्रशासन को दी जाएगी।

विशेषज्ञों के विचार:

नरपत राम (संस्था प्रधान): उन्होंने बाल विवाह के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जागरूक किया।

रणछोड़ लाल बंजारा (अध्यापक): उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रोपयोगी योजनाओं की जानकारी साझा की।

अशोक कुमार (वार्डपंच): उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से उनका लाभ उठाने की अपील की।

उपस्थिति:

इस अवसर पर संस्था प्रधान नरपत राम, अध्यापक रणछोड़ लाल बंजारा, मुकेश कुमार, वार्डपंच अशोक कुमार, गीता देवी, भवरी देवी, जीएसवीएस प्रतिनिधि खैरुनीसा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर किया हल्ला बोल ग्रामीणों को किया जागरूक

सोजत सिटी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, धर्ममय हुआ वातावरण।