in

मतदाता सूची से नाम काटना लोकतंत्र की हत्या, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी: शिशुपाल सिंह निंबाड़ा

पाली | 16 जनवरी 2026 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)’ और ‘मनरेगा योजना’ को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने की। बैठक के पश्चात विधायक भीमराज भाटी और पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रशासनिक साजिश का आरोप

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निंबाड़ा ने कहा कि मतदाता सूची में जानबूझकर त्रुटियां की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के दबाव में बीएलओ (BLO) द्वारा अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा वर्ग और कांग्रेस विचारधारा के लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने इसे आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को प्रभावित करने की एक “सुनियोजित साजिश” करार दिया।

नियमों के उल्लंघन पर विधायक की चेतावनी

विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि पात्र मतदाताओं को बिना नोटिस दिए और बिना उनका पक्ष सुने नाम हटाना पूरी तरह असंवैधानिक है। वहीं, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने इलेक्शन मैनुअल 2023 का हवाला देते हुए कहा कि नियम विरुद्ध तरीके से ‘बल्क’ (थोक) में फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि ऐसे अवैध आवेदनों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से पाबुसिंह राणावत, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष पीराराम पटेल, भेरूसिंह राजपुरोहित सोनाणा, प्रवीण कोठारी, राजीव गांधी पंचायती राज जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल, जोगाराम सोलंकी, लक्ष्मीनारायण तंवर, यशपालसिंह शिवतलाव, नेपालसिंह पावा, राकेश चौहान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, एसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील बैरवा,नाहर सिंह जाखोड़ा, गुलाब सिंह गिरवर, मेहबूब भाई टी, भेरूसिंह सोनाणा, यशपालसिंह कुम्पावत, नरेंद्र सिंह गुर्जर, ताराचन्द चन्दनानी, महेश परिहार, घीसाराम बामणिया, इलियास चढ़वा, दलवीर सिंह चौहान, इंदरसिंह राजपुरोहित, पहलाद कंडारा, राकेश चौहान, भाखरराम देवासी, अनीस पठान, ताराराम सीरवी, बालूराम भाटी, गजेंद्र सिंह चौहान, शकील अहमद नागोरी, रघुनाथ सिंह मंडली, राजू सलोंकी, जयेश सोलंकी,चेलाराम रारबड़ा,पुष्प सोनी, दिनेश दवे, जीवराज चौहान, याकूब मोयला, प्रकाश सोनी, मनोहर परमार, मूलसिंह बलाना, सुरेश चौहान, जमील खान कुरेशी , पुखराज गर्ग, चन्द्रपाल पुनायता, अनिल सिंह निम्बाडा, सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कल रहेंगे सोजत दौरे पर,श्रीमद् भागवत कथा में होगे सम्मिलित।

किसान केसरी जननायक स्वर्गीय बलदेव राम जी मिर्धा की 137वीं जयंती कल मनाई जाएगी