in ,

पाली जिले में बुधवार को आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास, पाली मे भी ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा

पाली, 6 मई। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 7 मई को जिले में नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास आयोजन किया जायेगा।

इसे लेकर जयपुर से आज मुख्य सचिव सुधाशु पंत की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया। जिसमें और आयोजित वी सी में बताया गया कि इसमें एक किसी स्थान को एयर अटैक अन्य आपात स्थ्ति को मानकर मॉक ड्रिल की जायेगी।

विभिन्न आपातकालीन सेवाओं व तैयारियों को परखा जायेगा जिसमे सभी संबध विभाग भाग लेंगे। जिसके लिये सायरन बजेगा और एक अन्य सायरन ब्लैक आउट के लिये बजेगा ।

आमजन 15 मिनट के लिये होगा ब्लैकआउट ।

पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने वीसी के बात कर मीडीया से बात करते हुये कहा कि आमजन से अपील की कि वे स्वैच्छिक जागरूक रहकर ब्लैकआउट के समय में सभी प्रकार की लाईट्स बंद रखे और इस राष्ट्रीय स्थिति में अपना सहयोग दे व कहा कि ब्लैकआउट की एक्सरसाईज के समय देश की सुरक्षा अखंडता व खुद की सुरक्षा को देखते हुये इसमें सहयोग देवें ।

उन्होने कहा कि ब्लैकआउट का समय व स्थान की जानकारी बाद में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लैकआउट पूरे जिले में सभी प्रकार की लाईट बंद रहेगी और माक ड्रिल केवल एक जगह की जायेगी।

जिला कलक्टर मंत्री ने बताया कि ये वीसी में बताया गया है कि अभी केवल प्रारभिंक तैयारीयां व अभ्यास है अभी आगे भी ऐसे ड्रिल का आयोजन होना संभावित है जिसमे आगे और भी फाईनलाईज कर अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को मिलकर अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये और किसी भी प्रकार से इसमे पैनिक लेने की आवश्यकता नही है ।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी तैयारियों को परख कर उन कमियों को दूर किया जायेगा उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत करा सकते है।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी सिंह पवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ, पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली से पवित्र हज यात्रा पर रवाना हुए हाजियों का सोजत में हजरत नौगाजीपीर बाबा की दरगाह पर भव्य इस्तकबाल।

एयर स्ट्राइक की सफलता पर सोजत में जश्न का माहौल, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे।