in

एयर स्ट्राइक की सफलता पर सोजत में जश्न का माहौल, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे।

सोजत सिटी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई साहसिक एयर स्ट्राइक ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। इस निर्णायक कार्रवाई के बाद सोजत नगर में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। विशेषकर कृषि मंडी क्षेत्र में लोगों ने जमकर खुशियां मनाईं।

सुबह से ही बाजारों और मंडियों में देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ नजर आया। नागरिकों ने एकत्र होकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे जोशीले नारों के साथ देश की सैन्य शक्ति को सलाम किया। व्यापारियों, किसानों और स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति के रंग मे झूमकर सेना के पराक्रम का स्वागत किया।

मंडी क्षेत्र में लोगों ने मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। कई स्थानों पर लोगों ने तिरंगा लहराकर अपनी खुशी जाहिर की और सेना के जवानों के प्रति आभार प्रकट किया।

स्थानीय निवासी रामलाल चौधरी ने कहा, “हमारे सैनिकों ने जो साहस दिखाया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। यह हमला पहलगाम के उन निर्दोष शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

सेना द्वारा बहावलपुर मे आतंकी ठिकाने पर किये गये हमले मे आतंकी अजहर मसूद के परिवार के 14 लोगो के मारे जाने और अतिगंभीर घायल होने कि सुचना भी मिल रही है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिले में बुधवार को आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास, पाली मे भी ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ : राजस्थान के रेगिस्तान में भारतीय सेना का पराक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे रातभर सक्रिय, अधिकारियों से लेते रहे पल-पल की जानकारी।