पाली- बूसी गांव के सरकारी अस्पताल में एक महिला के साथ डॉक्टर द्वारा कथित अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। यह विवाद महिला और अस्पताल के डॉक्टर डॉ. रमेश सीरवी के बीच इलाज को लेकर हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला ने डॉक्टर पर इलाज से इनकार करने, अपमानजनक व्यवहार करने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया। पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी और पूर्व पार्षद महबूब टी तुरंत बांगड़ अस्पताल पहुंचे, जहां महिला को भर्ती करवाया गया है और उसका उपचार जारी है।
कांग्रेस नेत्रियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला अब जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. विकास मारवाल की निगरानी में जांचाधीन है। डॉ. मारवाल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और लोग सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।