in

माउंट आबू नगरपालिका कार्यालय में पत्रकार के साथ की गई मारपीट पर पत्रकारों में आक्रोश।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जिला संगठन बालोतरा ने सौपा कलक्टर को ज्ञापन।

बालोतरा। माउंटआबू में गत दिनों पत्रकार हरिपालसिंह के साथ न्यूज संकलन के दौरान नगरपालिका कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा मारपीट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन बेलिम के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर सुशीलकुमार यादव को सौपा।

ज्ञापन में बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ हुए मारपीट के घटनाक्रम की कड़ी निंदा करता है। तथा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग करता है। साथ ही राजस्थान मे पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागु किए जाने की पुरजोर मांग करता है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाह बालोतरा, महासचिव ओमप्रकाश सोनी बालोतरा, सचिव ओमप्रकाश माली बालोतरा, सह सचिव रामलाल बोराणा बालोतरा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत सिवाना, एवं कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम रामावत सिवाना, पुखराज सोनी बालोतरा संतोषकुमार बालोतरा, ओमप्रकाश गहलोत, नगराज प्रजापत। कांकराला, बालोतरा, ताराकंवर जसोल, नसरुद्दीन छिपा, केसाराम प्रजापत, अशोक माली, लालाराम प्रजापत, अरविंद थोरी पायला कल्ला, असरफ खान सिणधरी, पृथ्वीसीह कल्याणपुर, लालाराम प्रजापत बिठुजा, नारायणसिंह जसोल, डूंगराराम राजपुरोहित गुड़ामालानी, दयाराम सराणा मौजूद थे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक वापसी: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने परिवार से की भावुक मुलाकात, शेयर की पहली तस्वीरें।

RJ22 न्यूज़ 18 जुलाई 2025 दोपहर और शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*