in ,

पाली: शीतल जल कि मोबाइल पियाउ का भव्य शुभारंभ, संस्था द्वारा पिछले 7 वर्षों से सहयोगी रहे साथियो का स्वागत

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 43;

पाली। स्थानीय क्षेत्र में जनसेवा के उद्देश्य से संचालित मोबाइल पियाउ का शुभारंभ श्रीमान महेंद्र जी बोहरा, विकास की बुबकिया, तथा पुनीतजी मुथा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा और जनहित के लिए समर्पित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें मूल सिंह जी भाटी, नीलम जी बंसल, अशोक तलेसरा, विमल जी मूंदड़ा, शैलेश जी गुप्ता, रामावतार जी, नवनीत जी तापड़िया, अभिषेक जी दूगड़, जितेंद्र जी भंसाली, जितेंद्र जी बोथरा, पंकज जी गुप्ता, रमेश जी कोठारी, राजीव जी डालमिया और मनीष जी बाफना जैसे विशिष्ट नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पियाउ के संयोजक विकास जी संचेती, अशोक जी मेहता और जितेंद्र जी बोथरा के अथक प्रयासों की सराहना की गई। संस्था द्वारा पिछले सात वर्षों से इस सेवा में निरंतर सहयोग कर रहे सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया।

पूर्व उपसभापति मूल सिंह जी भाटी और दीपक भाई बंजारा द्वारा दिए गए सहयोग का भी विशेष उल्लेख किया गया। मोबाइल पियाउ को झोपड़ी का स्वरूप देने वाले भैरव वाटर सप्लाई के अनिल भाई और इसे सुचारू रूप से चलाने वाले सारथी राजू भाई वैष्णव को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की और जनहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: गर्मी के चलते हाई वोल्टेज से उड़ा ट्रांसफॉर्मर, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

सोजत: कन्स्ट्रक्शन ठेकेदार के साथ रास्ते मे लूटपाट व मारपीट, शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने किया हमला।