in

पाली में ट्रीटमेंट प्लांट बंद, कर्मचारियों का धरना जारी: एक महीने से वेतन बकाया।

पाली। पूनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 6 पिछले करीब एक महीने से बंद पड़ा है, जिससे यहां कार्यरत कर्मचारियों के सामने रोज़गार का संकट गहरा गया है।

प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी स्वराष्ट्र के सीईटीपी फाउंडेशन पर लगभग 11 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण 10 नवंबर से फैक्ट्रियों का अनट्रीटेड पानी लेना बंद कर दिया गया था।

बकाया राशि और संचालन बंद होने की वजह से कर्मचारियों की प्लांट में एंट्री भी रोक दी गई है।

कर्मचारियों का कहना है कि पिछले एक महीने से उनकी सैलरी भी नहीं मिली, जिससे आर्थिक परेशानी बढ़ गई है।

समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों ने 6 दिसंबर से ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 6 के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारी दिन–रात वहीं रुककर विरोध जता रहे हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की सुनवाई या समझौता नहीं हो पाया है।

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि जब तक वेतन और प्लांट संचालन को लेकर स्पष्ट समाधान नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने पर जावेद सिरोहा के प्रशंसकों में उत्साह

सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद उठाया 181 हेल्पलाइन का फोन, आमजन की समस्याएं सुनीं—अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश।