सोजत सिटी। गुड़ा चतुरा (तहसील सोजत, जिला पाली) मूल निवासी एवं वर्तमान में जोधपुर के कुड़ी में निवासरत युवानी मेवाड़ा, पुत्री श्री गोविंद जी मेवाड़ा ने अस्मिता महिला खेलो इंडिया लीग (किक बॉक्सिंग) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि से न केवल युवानी ने अपने माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया, बल्कि पूरे मेवाड़ा समाज सहित सोजत और पाली-जोधपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। युवानी की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है, जो आज समाज की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
उनकी इस गौरवपूर्ण जीत पर मेवाड़ा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इनमें जिला अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा (रेंदड़ी), उपाध्यक्ष रामेश्वर मेवाड़ा (राणावास), सोजत परगना अध्यक्ष जगदीश मेवाड़ा (बोरनडी), उपाध्यक्ष विजयराज मेवाड़ा (मांडा), दुर्गाराम मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा (बगड़ी), पंचायत समिति सदस्य तेजराज मेवाड़ा (बड़ा गुड़ा), राजेश मेवाड़ा (अडको का पिपलिया), सोहन मेवाड़ा (सोजत), हेमंत मेवाड़ा (पाली), श्रवण मेवाड़ा (रोहिड़ा), पहलाद मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, घीसुलाल मेवाड़ा, श्रवण मेवाड़ा (सारण), महेंद्र मेवाड़ा (जोधपुर), भरत मेवाड़ा (बड़ा गुड़ा), मनीष मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा सहित समाज के अनेक बंधु शामिल रहे।
सभी ने युवानी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


