in

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : निःशुल्क कोचिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर तक।

जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र विद्यार्थी 14 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समान अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को आईएएस, आरएएस, आरएसएसबी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीएलएटी और सीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त, पात्रता शर्तों के अनुसार विद्यार्थियों को आवास एवं भोजन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना का चयन कर “स्टूडेंट” विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवानी मेवाड़ा ने अस्मिता महिला खेलो इंडिया लीग में जीता स्वर्ण पदक।

सवराड में ज़मीन हड़पने के बाद बुज़ुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।