in

भाईचारे और अमन के संदेश के साथ ‘ड्राई डे’ की मांग। जिला कांग्रेस महासचिव आमीन अली रंगरेज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

राजस्थान में ईद मिलादुन्नबी को ‘ड्राई डे’ घोषित करने की मांग।

पाली, राजस्थान। ईद मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित करने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में, पाली जिला कांग्रेस के महासचिव और पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर यह मांग की है।

रंगरेज ने अपने पत्र में कहा कि ईद मिलादुन्नबी सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाईचारे और अमन का संदेश लेकर आती है। उन्होंने इस दिन को पवित्र मानते हुए, राज्य सरकार से इस मौके पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का आग्रह किया है।

पत्र में आगे कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने समाज सुधार के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने उस समय प्रचलित बुराइयों जैसे ब्याजखोरी, कन्या वध और शराबखोरी को खत्म करने के लिए जोर दिया था। उन्होंने शराब को कई बुराइयों की जड़ बताया, जिसके सेवन से व्यक्ति और परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह मांग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल एक धार्मिक भावना से जुड़ी है, बल्कि सामाजिक सुधार और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की दिशा में भी एक कदम है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर: हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जीलानी दंताला शरीफ का उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न।

श्रमदान कर वार्ड वासियों ने उठाया क़दम चले समस्या समाधान करने