in

जोधपुर: ईद मिलादुन्नबी ब्लड कैम्प के लक्की ड्रॉ विजेता अफजल को सौंपा उमराह हवाई टिकट का चैक।

जोधपुर। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से गत 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान किया।

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से यह शिविर आयोजित हुआ। कैम्प के अंत में हुए लक्की ड्रॉ में चांदणा भाखर निवासी अफजल का नाम निकला।

अफजल को कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ शरिआ को-ऑपरेटिव क्रेडिट एण्ड सेविंग्स सोसायटी लिमिटेड में खिदमत-ए-ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की मौजूदगी में निःशुल्क उमराह आने-जाने के हवाई टिकट की राशि का चैक सौंपा गया।

खिदमत-ए-ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजदर ने बताया कि शेष राशि जमा कराने एवं डॉक्यूमेंट्स पूरे होने के बाद अफजल को फाउंडेशन के बैनर तले उमराह भेजा जाएगा।

इस मौके पर मारवाड़ शरिआ सोसायटी चेयरमैन अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, फाउंडेशन अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजदर, कोषाध्यक्ष अय्यूब सिलावट, शिक्षाविद् मोहम्मद शकील, पाली के मुर्तजा हसन, समाजसेवी शान खान सिंधी, आसिफ पठान व फैजान लोदी मौजूद रहे। सभी ने अफजल को उमराह की मुबारकबाद दी और जल्द सफर पूरा होने की दुआ की।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाक मैच रोकने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की- कहा- यह सिर्फ एक मैच है, एशिया कप में 14 सितंबर को होगा भारत पाका का मुकाबला।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- जवाई बांध से हरिद्वार-अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन 14 को होगी रवाना।