डीग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीग के उपखंड अधिकारी (SDM) देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते शुक्रवार शाम रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने के लिए एसडीएम से संपर्क किया था। रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर शुरुआत में 1 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर इकाई ने जाल बिछाया और शुक्रवार शाम करीब 7 बजे भरतपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह, धौलपुर चौकी के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और रेंज डीआईजी राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने एसडीएम कार्यालय में कार्रवाई कर दोनों को रिश्वत लेते दबोच लिया।
इसके बाद एसीबी ने एसडीएम देवी सिंह के सरकारी आवास पर तलाशी भी ली। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
