अबू धाबी। एशिया कप के मुकाबले में भारत ने ओमान को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद का नजारा बेहद खास रहा। ओमान टीम के खिलाड़ी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास पहुंचे और उनसे क्रिकेट के गुर सीखे।
ओमान टीम के खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव को घेर लिया और उनसे बल्लेबाज़ी व टी20 फॉर्मेट को लेकर टिप्स मांगे। सूर्या ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें मोटिवेट किया। उनकी बातें सुनकर ओमानी खिलाड़ियों ने तालियां बजाईं और बाद में उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा, “मुझे अपनी टीम पर गर्व है। सूर्यकुमार यादव का हमारे खिलाड़ियों से मिलना और टिप्स देना हमारे लिए बड़ी बात है। वह खास तौर पर टी20 क्रिकेट में कैसे खेलना है, इस पर बात कर रहे थे। हम उनके आभारी हैं।”
मैच में जहां भारत का दबदबा देखने को मिला, वहीं अंत में दोनों टीमों के बीच खेल भावना और सौहार्द्र का नजारा भी नजर आया।


