in

मारवाड़ जंक्शन में कांग्रेस की बैठक: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान पर चर्चा

जोजावर (पाली)। आगामी स्थानीय चुनावों के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी ने आज दिनांक 25/09/2025 को जोजावर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक ‘कन्हैया लाल वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए रखी गई थी, जो प्रतिपक्ष नेता माननीय राहुल गाँधी जी के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गोविन्द सिंह जी डोटासरा के आदेशानुसार चलाया जा रहा है।

बैठक में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के प्रभारी आदरणीय संदीप सिंह जी बारहठ और पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ मारवाड़ ब्लॉक प्रभारी मांगु सिंह जी दुदावत, रानी ब्लॉक प्रभारी रफीक चौहान, मारवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी, रानी ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जी आचार्य, पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह जी, इंद्र सिंह जी, और दोनों ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष सफी गौरी राणावास भी मौजूद थे।

बारहठ साहब और खुशवीर सिंह जी सहित सभी वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को “वोट चोरी” के मुद्दे पर विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गाँव और ढाणी में जाकर सभी मतदाताओं को जागरूक करें और इस विषय की गंभीरता समझाएँ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले नगर निगम, जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए जमीन तैयार करना है। कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे एकजुट होकर काम करें और जनता तक पार्टी का संदेश पहुँचाएँ ताकि स्थानीय चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिल सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: निर्माणाधीन मकान में 2 बच्चों के पिता ने फंदा लगाकर दी जान।

पाली में मौसमी बीमारियों का कहर: बांगड़ अस्पताल में बेड फुल, एक बेड पर दो-दो मरीज।