पाली। शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पेट दर्द, बुखार, पीलिया, मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि बांगड़ हॉस्पिटल का ओपीडी रोजाना 4 हजार पार पहुंच गया है। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल के अधिकांश वार्ड फुल हो चुके हैं।

सबसे गंभीर स्थिति शिशु वार्ड की है, जहां एक-एक बेड पर दो-दो बच्चों को रखना पड़ रहा है। बरसात का मौसम खत्म होने के बावजूद कई मोहल्लों में बरसाती पानी जमा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा और मलेरिया-डेंगू तेजी से फैल रहे हैं। बदलते मौसम की वजह से छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं।
वार्डों में एसी बंद, मरीज बेहाल
अस्पताल के अधिकांश वार्डों में एसी लगे हैं, लेकिन ज्यादातर खराब पड़े हैं। PICU जैसे गंभीर वार्डों से लेकर आम वार्ड तक हालात यही हैं। कई वार्डों में तो एसी तो हैं लेकिन पंखे तक नहीं हैं। ऐसे में मरीज और उनके परिजन गर्मी के कारण बेहाल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसाती पानी की निकासी और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं।


