in

चलती ट्रेन से गिरने से पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल; पालनपुर-फालना रेलखंड पर दर्दनाक हादसा

बाली/पाली। पालनपुर से फालना जा रही ट्रेन में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोठार के पास मोरी बेड़ा के नजदीक चलती ट्रेन से गिरने से एक दंपति हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

बाली निवासी 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा पालनपुर की दरगाह से वापस लौट रहे थे। सलमा की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें यात्रा के दौरान शौच के लिए जाना पड़ा। इसी दौरान वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर गईं। पत्नी को बचाने के प्रयास में आरिफ भी ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद, गंभीर रूप से घायल सलमा को पहले पाली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

मृतक आरिफ के दो छोटे बच्चे हैं—9 वर्षीय आफतान और 6 वर्षीय मोहिन। इस हादसे ने उनके सिर से पिता का साया छीन लिया है। आरिफ के शव का पोस्टमार्टम चामुंडेरी मोर्चरी में किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली से परिजन चामुंडेरी अस्पताल पहुंच गए।

#PainfulAccident #Balinews #Trainaccident

 

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में मौसमी बीमारियों का कहर: बांगड़ अस्पताल में बेड फुल, एक बेड पर दो-दो मरीज।

साइड पर काम कर रहे कमठा ठेकेदार को सर्प ने डसा, अस्पताल में इलाज जारी