पाली जिले में सांप के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को जिले के अलग–अलग इलाकों में दो लोगों को सांप ने काट लिया। दोनों घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पहली घटना देसूरी थाने के सोनाणा खेतलाजी के पास स्थित कारनवा गांव की है। यहां 40 वर्षीय मसराराम पुत्र भेराराम बावरी घर में सो रहा था, तभी अचानक रात को सांप ने काट लिया। परिजन उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।
दूसरी घटना रोहट क्षेत्र के काला पीपल की ढाणी में हुई। यहां 33 वर्षीय संगीता पत्नी भूडाराम को शुक्रवार तड़के सोते समय सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उसे भी बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां ICU में उसका इलाज किया जा रहा है।
चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों जिले में स्नैक बाइट (सांप के काटने) के मामलों में इजाफा हुआ है। लोगों को सावधानी बरतने और सांप के काटने की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचने की सलाह दी गई है।


