in

पाली में जमीन विवाद में लाठी–पत्थरों से हमला, तीन सगे भाई घायल — वारदात हुई CCTV कैमरे मे कैद।

पाली। शहर के सुभाष नगर ‘बी’ क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी–पत्थरों से जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर ‘बी’ निवासी 45 वर्षीय जगदीश पुत्र कानाराम बंजारा, उसका छोटा भाई दिनेश (40) और श्रवण (42) रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकले ही थे कि मोहल्ले में ही रहने वाले उनके काका के लड़कों ने लाठियों से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि बचाव में तीनों भाइयों ने भी लाठियां उठाई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों पक्षों को लाठी–पत्थरों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

घटना में घायल जगदीश, दिनेश और श्रवण को स्थानीय लोगों की मदद से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पीड़ित पक्ष की लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी पिछले कई दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इस संबंध में उन्होंने औद्योगिक नगर थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लक्ष्मी देवी का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही सोमवार सुबह आरोपियों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: संगठन सृजन अभियान के तहत जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका – कांग्रेस नेताओं ने की प्रेस वार्ता।

मारवाड़ जक्शन: स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 में सोजत के हरिया माली कि राखी देवड़ा बनीं मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप।