in

मारवाड़ जक्शन: स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 में सोजत के हरिया माली कि राखी देवड़ा बनीं मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप।

निजाम तंवर (बगड़ी) की रिपोर्ट।

मारवाड़ जंक्शन। 5 अक्टूबर 2025 को मारवाड़ जंक्शन में आयोजित स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 कल्चर इवेंट में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभाओं ने अपना जलवा बिखेरा।

कार्यक्रम में जज के रूप में कशीष शर्मा और वीरेंद्र सिंह जोधा मौजूद रहे।

इस अवसर पर सोजत निवासी हरिया माली कि राखी देवड़ा को उनके आत्मविश्वास और आकर्षक अंदाज के लिए बेस्ट वॉक मिस मारवाड़ 2025 (1st Runner-Up) का खिताब प्रदान किया गया। उन्हें मिस राखी देवड़ा ने सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुरेंद्र पाल सिंह, खुशी राठौर, सतीश वर्षा, विक्रम सैन, रेणू शेखावत, ओम सा गोस्वामी, प्रविण सिंह, रमेश सोलंकी, एक्टर बिट्टू सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

ये रंगारंग फैशन आयोजन शिव राठौड़ और मानसिंह राठौड़ ने आयोजित किया था।

इवेंट में फैशन शो, डांस और कल्चर एक्टिविटीज के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजन को युवाओं की प्रतिभा निखारने और संस्कृति को मंच देने की दिशा में सराहनीय कदम बताया गया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में जमीन विवाद में लाठी–पत्थरों से हमला, तीन सगे भाई घायल — वारदात हुई CCTV कैमरे मे कैद।

कांग्रेस प्ररेवेक्षक से कार्यकर्ता बहस में उलझें गुटों में बटी हुई नजर आई कांग्रेस