पाली/मारवाड़ जक्शन। बुधवार रात को मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा गांव के निकट सुकड़ी नदी की रपट पर हुए सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि माता-पिता और छोटी बहन घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।

दूदोड़ गांव निवासी 40 वर्षीय अचलाराम पुत्र बुधाराम भील अपनी पत्नी तीजादेवी (35), 9 साल की बेटी दरिया देवी और 3 साल की बेटी खुशी के साथ ससुराल सोजत सिटी से लौट रहे थे।
रास्ते में सुकड़ी नदी की रपट पार करते समय बाइक अचानक फिसल गई और चारों सड़क पर जा गिरे। हादसे में दरिया देवी के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल अचलाराम, तीजादेवी और छोटी बेटी खुशी को एम्बुलेंस से तुरंत मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दरिया देवी को मृत घोषित किया। बाद में तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इनका उपचार जारी है।
मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि हादसा शाम को हुआ। प्रारंभिक जांच में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
संभावना है कि या तो कोई मवेशी सामने आ गया या सड़क पर फिसलन के कारण बाइक असंतुलित हुई।
आंखों के सामने मासूम बेटी की मौत देख घायल माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतका का शव मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।
ससुराल से लौटते वक्त हादसा, खुशहाल परिवार पर टूटा गम का पहाड़


