in

पाली में होमगार्ड स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर, जवानों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान।

पाली शहर में होमगार्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसमें महिला होमगार्ड भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

जवानों ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में उनका रक्त उपयोगी साबित होगा, यही उनके सेवा भाव की असली पहचान है।

शिविर से एक दिन पहले बुधवार को होमगार्ड विभाग की ओर से शहर में वाहन रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।

6 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। आयोजन समिति के अनुसार इस दिन भी अनेक सेवा कार्य किए जाएंगे और बड़ी संख्या में जवान भाग लेंगे।

रक्तदान शिविर में कमांडेंट प्रदीप सेठी, कंपनी कमांडर जीयाराम नामा, एचपीसी होमगार्ड सतीश वैष्णव, भरत वैष्णव, कुंदन गोयल, भरतसिंह, चंद्रकांत, चांद कंवर, विष्णु देवी, संतोष देवी सहित कई होमगार्ड जवान मौजूद

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025–26 : दिखाओ अपनी प्रतिभा, जीतों 51,000/- ₹ तक नगद पुरस्कार।

पाली जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने पाली विधायक श्री भीमराज भाटी के निवास पर की भेंट भाटी ने दिया आर्शीवाद