पाली शहर में होमगार्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसमें महिला होमगार्ड भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
जवानों ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में उनका रक्त उपयोगी साबित होगा, यही उनके सेवा भाव की असली पहचान है।
शिविर से एक दिन पहले बुधवार को होमगार्ड विभाग की ओर से शहर में वाहन रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
6 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। आयोजन समिति के अनुसार इस दिन भी अनेक सेवा कार्य किए जाएंगे और बड़ी संख्या में जवान भाग लेंगे।
रक्तदान शिविर में कमांडेंट प्रदीप सेठी, कंपनी कमांडर जीयाराम नामा, एचपीसी होमगार्ड सतीश वैष्णव, भरत वैष्णव, कुंदन गोयल, भरतसिंह, चंद्रकांत, चांद कंवर, विष्णु देवी, संतोष देवी सहित कई होमगार्ड जवान मौजूद

