in

ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025–26 : दिखाओ अपनी प्रतिभा, जीतों 51,000/- ₹ तक नगद पुरस्कार।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर द्वारा पहली बार वर्ष 2025-26 में आयोजित ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता विद्यार्थियों के कौशल विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा का मंच प्रस्तुत करती है जहां निबंध लेखन, आशुभाषण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज़) एवं चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता और क्षमता का परिचय दे सकेंगे।

प्रतियोगिता कार्यक्रम

स्कूल स्तर : 5 दिसम्बर 2025

ब्लॉक स्तर : 6 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2025

जिला स्तर : 15 से 16 दिसम्बर 2025

राज्य स्तर : 15 से 17 जनवरी 2026

 

संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को प्रतियोगिता को सुचारु रूप से आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं।

 

नकद पुरस्कार : 5,000/- से 51,000/- तक

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की बजट घोषणा के तहत जिला एवं राज्य स्तर पर विजयी प्रतियोगियों को उत्साहवर्धन हेतु आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

 

🥇 प्रथम स्थान — ₹ 11,000 से 51,000/-

 

🥈 द्वितीय स्थान — ₹ 7,000 से 31,000/-

 

🥉 तृतीय स्थान — ₹ 5,000 से 21,000/-

 

यह पुरस्कार न सिर्फ विद्यार्थियों की प्रतिभा को सम्मान देंगे, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

 

“मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनमें हिम्मत की रोशनी होती है,

जो आज खुद पर काम करें कल वही सबसे मजबूत पहचान होती है।”

 

दुनिया आज तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास को बढ़ावा देना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है।

ऐसे में Green Growth Skill छात्रों को पर्यावरण–अनुकूल सोच, रचनात्मक समाधान, नवाचार, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ तकनीक और ग्रीन फ्यूचर बनाने की दिशा में कौशल विकसित करने का अवसर देता है।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी रचनात्मक लेखन एवं वक्तृत्व के जरिए अपनी पर्यावरणीय समझ व्यक्त कर सकेंगे।

क्विज़ में भाग लेकर ग्रीन टेक्नोलॉजी व सतत विकास का ज्ञान बढ़ा सकेंगे।

चित्रकला के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश जन–जन तक पहुंचा सकेंगे।

 

यह पहल न सिर्फ उनके शैक्षणिक कौशल को बढ़ाएगी बल्कि समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करेगी।

विद्यार्थियों के लिए संदेश : अभी नहीं तो कभी नहीं

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और उत्कृष्ट करियर की ओर कदम बढ़ाने का सुनहरा अवसर है। इसलिए

अब समय है मंच पर आने का, खुद को साबित करने का, और राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में योगदान देने का।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025/26

पाली में होमगार्ड स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर, जवानों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान।