in

स्मृति मंधाना ने की पुष्टि—म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग शादी टूटी, जारी किया आधिकारिक बयान।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

मंधाना ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की कि उनकी संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ होने वाली शादी रद्द कर दी गई है।

पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंधाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

“पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।

मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। आप सभी से निवेदन है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, ताकि हम इस परिस्थिति से निकल सकें और आगे बढ़ सकें।”

स्मृति मंधाना ने हाल ही में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया और टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

मंधाना के इस बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने और पलाश मुच्छल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। समुदाय और प्रशंसकों से उन्होंने व्यक्तिगत जीवन की गोपनीयता बनाए रखने की अपील भी की है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुमेरपुर में 8 दिसंबर को होगी कांग्रेस की अहम बैठक,सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद रहेगे मोजूद।

सोजत: बागावास के पास धार्मिक स्थल पर आगजनी, पुलिस अलर्ट- एएसपी विपिन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित।