पाली। पाली बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
इन चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी गजेन्द्र सिंह मेड़तिया की अहम भूमिका रही, जिनके कुशल नेतृत्व एवं निष्पक्ष कार्यप्रणाली की अधिवक्ताओं द्वारा सराहना की जा रही है।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे—
अध्यक्ष: पी.एम. जोशी
उपाध्यक्ष: जब्बर सिंह
महासचिव: मुकुल सोनी
सह-सचिव: कुंदन चौहान
कोषाध्यक्ष: विक्रम सिंह भैसाना
युवा प्रतिनिधि: सद्दाम काजी
कार्यकारिणी सदस्य: सुरेश राजपुरोहित, भवानी सिंह, प्रवीण साहू एवं जनक शर्मा
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ली। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने विजयी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।


