in

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ‘स्वर लहर’ कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन।

जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज का 25 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वर लहर’ के बैनर का विमोचन किया गया।

समाज के प्रवक्ता नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, शिक्षा एवं चिकित्सा संस्थान आरोग्य भवन एवं श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 दिसम्बर को जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल क्लब पाॅलिटेक्निक कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वर लहर’ का आयोजन होगा।

जिसके बैनर का आज राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा के हाथों से किया गया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चिरंजी लाल दवे,कमल ठाकुर, कैलाश श्रीमाली, सुनील त्रिवेदी, एस.आर.व्यास, डॉ अश्विनी श्रीमाली, पंडित घनश्याम द्विवेदी, ओमप्रकाश व्यास, ओमप्रकाश बोहरा, रवि श्रीमाली,नरेंद्र त्रिवेदी, नरेंद्र ओझा, रवि कुमार दवे, शारदा श्रीमाली, संगीता दवे, संतोष दवे, राजकुमारी दवे, आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र दवे डीटीओ ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से समाज की प्रतिभाएं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर आ रही है मुंबई,सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, उदयपुर, बीकानेर, रतलाम और पाली की प्रतिभाएं अपनी मखमली आवाज का जादू यहां बिखेरेंगी जिसमें बालीवुड के संगीतकार संगीत का जलवा दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है इस अवसर पर समस्त प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SDPI जिलाध्यक्ष ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन महिला सुरक्षा की कि मांग

जैन समाज के भामाशाहों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल में किया ऐतिहासिक दान।