in

पाली में सीवरेज समस्या को लेकर बड़ा आंदोलन: कांग्रेस ने L&T और नगर निगम पर जड़ा ताला, एक सप्ताह में समाधान का लिखित आश्वासन

पाली | 19 जनवरी 2026 पाली शहर में पिछले लंबे समय से जारी सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित जलापूर्ति की समस्या को लेकर सोमवार को जन-आक्रोश फूट पड़ा। विधायक भीमराज भाटी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलएंडटी (L&T), RUIDP और नगर निगम कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रमुख घटनाक्रम: तालाबंदी से लेकर धरने तक

* L&T कार्यालय पर प्रदर्शन: सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में एलएंडटी और RUIDP कार्यालय पहुंचे और वहां तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी चलती रही।

* नगर निगम में हंगामा: इसके बाद रैली के रूप में सभी कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे। वहां आयुक्त नवीन भारद्वाज के कक्ष के बाहर धरना दिया गया और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया।

* लिखित आश्वासन: भारी गहमागहमी के बीच निगम अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित आश्वासन पर अड़े रहे। अंततः अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर समस्या समाधान का लिखित भरोसा देने के बाद दोपहर 2 बजे धरना समाप्त हुआ।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: “तकनीकी खामियां बनीं जी का जंजाल”

धरने के पश्चात जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि:

* सीवरेज लाइन में गंभीर तकनीकी खामियां हैं, जिससे चेंबर लगातार ओवरफ्लो हो रहे हैं।

* पेयजल की पाइपलाइन में सीवर का गंदा पानी मिक्स हो रहा है, जो महामारी को न्यौता दे रहा है।

* बजरंग वाड़ी, टैगोर नगर, मरुधर नगर, नया गांव, और इंद्रा कॉलोनी सहित शहर के दर्जनों वार्ड और मोहल्ले गंदगी की चपेट में हैं।

मौके पर मौजूद रहे प्रमुख नेता

इस प्रदर्शन में पार्षद मेहबूब टी, पार्षद इंसाफ मॉयल, प्रकाश सांखला, मदनसिंह जागरवाल, भागीरथ सिंह राजपुरोहित, ताराचन्द चन्दनानी, रमेश चावला, मोनू मेघवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में बांडी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी सक्रिय, प्रदूषण नियंत्रण दस्तावेजों की समीक्षा की।

जोधपुर में अल्पसंख्यक अधिकारी–कर्मचारी महासंघ का 14वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न।