in

भीलवाड़ा जिले में तेज गर्मी के बाद बदला मौसम, आंधी-तूफान से टोल प्लाजा का टीन शेड उड़ा।

भीलवाड़ा, राजस्थान – जिले के नौतपा क्षेत्र में बुधवार को दिनभर तेज उमस और भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया। तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और शाम होते-होते आसींद, माण्डल सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ धूलभरी आंधी देखने को मिली।

तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने खासतौर पर ब्यावर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जिवलिया गांव के पास बने टोल प्लाजा को नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं ने वहां लगे टीन शेड को पूरी तरह उड़ा दिया, जो ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

घटना के समय टोल प्लाजा पर मौजूद लोग तेज आवाज और उड़ते टीन देखकर घबरा गए, लेकिन समय रहते उन्होंने खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में मौसम में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RJ22 NEWS THURSDAY 29 MAY 2025 TOP HEADLINES TODAY

मूक पशु पक्षियों की सेवा ही इंसानियत का फ़र्ज़ है