जोधपुर।रोजाना लालगढ़ से दादर जाने वाली रनकपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14707) रविवार दोपहर को जोधपुर के सालावास रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। ट्रेन का इंजन दोपहर करीब 01:10 से 01:20 बजे के बीच फेल हो गया, जिसके चलते ट्रेन को ट्रैक पर ही रोकना पड़ा।
रेलवे के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इंजन को ठीक करने की मशक्कत में जुट गए। तेज गर्मी और ट्रेन में एसी की व्यवस्था प्रभावित होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तकनीकी खराबी को ठीक किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों ने गर्मी और देरी को लेकर नाराजगी जताई।