in

इंग्लैंड ने रचा इतिहास: फिल सॉल्ट का तूफानी शतक, T20I में पहली बार 300 पार।

मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में क्रिकेट इतिहास रच दिया। फिल सॉल्ट (141* रन, 60 गेंद, 15 चौके, 8 छक्के) और कप्तान जोस बटलर (83 रन, 30 गेंद) की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन ठोक डाले। यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल में 300 रन का आंकड़ा पार किया।

इतना ही नहीं, इंग्लैंड दुनिया की तीसरी टीम बन गई जिसने T20I में 300 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले जिम्बाब्वे (344/4) और नेपाल (314/3) यह कारनामा कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका को 146 रन से करारी शिकस्त

305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। कप्तान एडेन मार्करम ने 41 रन बनाए, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सका। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, जबकि सैम करन, विल जैक्स और लियाम डॉसन को 2-2 सफलताएं मिलीं।

इंग्लैंड का सबसे बड़ा जीत अंतर

यह मुकाबला इंग्लैंड ने 146 रन से जीता, जो T20I इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत और दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार साबित हुई।

सॉल्ट का नया रिकॉर्ड

फिल सॉल्ट ने केवल 39 गेंदों में शतक जमाकर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज T20I शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टन का 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 42 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ा।

सीरीज अब 1-1 से बराबर

तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। निर्णायक तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देशभर के पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने का लिया संकल्प- जोधपुर में आईएफडब्ल्यूजे राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, 15 राज्यों से आए 600 से अधिक पत्रकार हुए शामिल।

अजमेर में 11 करोड़ का सेवन वंडर्स पार्क ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई।