in

पाली में फिर लूट की वारदात: सुबह वॉक कर रहे व्यक्ति से मिर्च पाउडर डालकर सोने की चेन छीनी।

पाली। शहर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयनगर क्षेत्र में वॉक कर रहे दो लोगों पर बदमाशों ने मिर्च पाउडर डालकर हमला कर दिया और करीब 4 तोला वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया कि घटना के समय महावीर जैन (48) पुत्र देवराज जैन और उनका मित्र विपुल डाकलिया रोजाना की तरह वॉक कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक आए और महावीर जैन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। जब तक वे संभलते, बदमाश उनकी सोने की चेन लूटकर पास में खड़ी बाइक पर सवार होकर भटवाड़ा रोड की ओर फरार हो गए।

दोनों दोस्तों ने चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले।

सूचना मिलते ही एएसआई हेमाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

गौरतलब है कि यह लगातार दूसरे दिन शहर में चेन लूट की वारदात हुई है। गुरुवार को भी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बदमाश नागा साधु बनकर आया था और एक वृद्ध से करीब 5 तोला सोने की चेन लूटकर फरार हो गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस भवन पाली में भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की शादी की तस्वीरों का सच आया सामने,जानिये आखिर सच्चाई क्या है इन तस्वीरों की.?