मुंबई। 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे अभिनेता संजय मिश्रा के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थीं। तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है।

हालांकि बाद में ये खुलासा हुआ कि ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की हैं, जिसमें महिमा और संजय मिश्रा पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है, लेकिन इसकी रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।
महिमा चौधरी की निजी जिंदगी
महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और अगले ही साल उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। तब से महिमा अपनी बेटी के साथ सिंगल जिंदगी जी रही हैं।

महिमा के पूर्व पति बॉबी मुखर्जी कोलकाता के एक आर्किटेक्ट से बिजनेसमैन बने हैं। वे ‘बॉबी मुखर्जी आर्किटेक्ट्स’ नाम की फर्म चलाते हैं, जिसके मुंबई, दिल्ली और मिलान में ऑफिस हैं। वह लाइमलाइट से हमेशा दूर रहे हैं और अपने प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
फिल्म में नई जोड़ी की झलक
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।
फिल्म से जुड़ी टीम ने बताया कि यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रिश्तों और समाज से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाई जाएंगी।


