in

पाली में जितेंद्र हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार: बाइक पर आए बदमाशों ने घेरकर किया था हमला, इलाज के दौरान हुई थी मौत।

पाली। 24 अक्टूबर को हुए जितेंद्र मेघवाल हत्या मामले में फरार चल रहा चौथा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी बजरंग पुत्र जयकिशन सांखला निवासी सोयासटी नगर को गिरफ्तार कर बांगड़ हॉस्पिटल में उसका मेडिकल करवाया।

एसपी आदर्श सिंधु ने बताया कि औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को जितेंद्र मेघवाल (32) पर चार आरोपियों ने घेरकर चाकू से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को जोधपुर रेफर किया गया था, जहां 26 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इससे पहले तीन आरोपी — भालेलाव रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रकाश उर्फ पकिया (33), सोसाइटी नगर निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र रतनसिंह (30) और धीरज पुत्र घीसूलाल (21) — को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकाश के खिलाफ 15, महेंद्रसिंह के खिलाफ 22 और धीरज के खिलाफ एक मामला पहले से दर्ज है।

गुरुवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार बजरंग और धीरज का मेडिकल बांगड़ हॉस्पिटल में करवाया।

एसपी आदर्श सिंधु ने बताया कि आरोपियों ने सार्वजनिक स्थल पर हत्या कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। वारदात के बाद आरोपियों को छिपाने और पनाह देने वालों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की शादी की तस्वीरों का सच आया सामने,जानिये आखिर सच्चाई क्या है इन तस्वीरों की.?

एकता और प्रेरणा का संगम: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बगड़ी नगर पुलिस का अनूठा आयोजन