पाली 13 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली में शामिल होने के लिए पाली जिले के कांग्रेसजनों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कांग्रेस व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा के नेतृत्व में आज, 13 दिसंबर की शाम को, पाली जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए।
जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष निम्बाडा ने कहा कि इस महारैली में सच की सुनवाई होगी और BJP-ECI की चोरी का हिसाब होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रहा है।
इस महारैली में जिले के सभी ब्लॉकों — पाली, रोहट, पाली देहात, सुमेरपुर, देसूरी, रानी, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सोजत — से पीसीसी पदाधिकारी, पूर्व सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व जिला प्रमुख/प्रत्याशी, प्रधान/प्रत्याशी, पूर्व सभापति/प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्षदगण और समस्त कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल हुए।
सभी कांग्रेसजन ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए बसों और निजी वाहनों द्वारा महासंकल्प रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली रवाना हुए। कार्यकर्ताओं का मानना है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए इस वोट लूट के खिलाफ हर भारतीय को खड़ा होना होगा, और लुटे गए जनादेश का हिसाब अब देश की जनता मांगेगी।

