पाली। शहर में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई।
सूरजपोल क्षेत्र के पास 4–5 बदमाशों ने पूर्व पार्षद दिलीप ओड पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया।

हमलावरों ने बीच रास्ते उन्हें रोककर बेरहमी से मारपीट की और उनकी बाइक छीनकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीन पार्क निवासी पूर्व पार्षद दिलीप ओड बुधवार रात करीब 8:30 बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान सूरजपोल के पास पहले से घात लगाए बैठे 4–5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और अचानक लोहे के सरियों से हाथ-पैर पर हमला कर दिया। हमले में दिलीप ओड गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावर मारपीट के बाद उनकी बाइक लेकर लोडिया पाल रोड की तरफ भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल दिलीप ओड को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।


