in

पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक के गुप्त केबिन से साढ़े छह क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार।

पाली। पाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रहे करीब साढ़े छह क्विंटल डोडा-पोस्त को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया गया है।

एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि मंगलवार देर शाम सदर थाना प्रभारी कपूराराम पुलिस जाब्ते के साथ पणिहारी चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में बनाए गए गुप्त केबिन में कट्टों के अंदर भरा हुआ 6 क्विंटल 600 किलो 450 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला।

ट्रक चालक से जब मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने झुंझुनूं जिले के मेहरादासी (मंडावा) निवासी 37 वर्षीय सतपाल सिंह पुत्र भान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की आगे की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी हनुवंत सिंह सिसोदिया को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट नगर थाने के कॉन्स्टेबल रामनिवास और जस्साराम की अहम भूमिका रही। पुलिस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उच्च न्यायालय ने लगाई रोक जालौर नगर पालिका प्रशासन को लगाई फटकार पीड़ित को दिलाया इंसाफ

25 दिसंबर को जोधपुर में गूंजेगी ‘स्वर लहर’, श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव।