in

वंदे मातरम् स्कूल में ‘वीर बाल दिवस’ पर गूँजी साहिबज़ादों की वीरता की गाथा, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रहे मुख्य अतिथि

पाली। जयनगर। केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, मातृभूमि और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों के अमर बलिदान की स्मृति में 26 दिसम्बर को ‘वीर बाल दिवस’ श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

इसी कड़ी में आज जयनगर स्थित वंदे मातरम् स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहे। उनके साथ जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी, पूर्व विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, और पूर्व सभापति श्री महेंद्र बोहरा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

बलिदान पर हर देशवासी को गर्व: जोराराम कुमावत

कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रदर्शनी और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा, “सनातन धर्म की रक्षा के लिए दीवार में चुनवा दिए जाने वाले उन बाल वीरों के त्याग पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस दिन को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने से आज पूरा देश इन वीरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है।”

धर्म की रक्षा के लिए लें प्रेरणा

पूर्व विधायक श्री ज्ञानचंद पारख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चार साहिबज़ादों का जीवन वीरता और अडिग विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों से अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।

ये रहे उपस्थित:

कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र सिंह भाटी, तिलोक चौधरी, दर्शन तलवार, लालुभाई पिरतमानी, शिवप्रकाश प्रजापत, देवीलाल मेघवाल, सुरेश पंवार, मानवेंद्र सिंह भाटी, गोपाल बंजारा और अजय वैष्णव सहित विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरावली और मनरेगा को बचाने के लिए पाली में कांग्रेस की हुंकार, कल निकलेगी विशाल जन-जागरण रैली

संसद में जनहित के सवालों में पाली सांसद पीपी चौधरी अव्वल, 100% उपस्थिति के साथ दिखाई सक्रियता।