in ,

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: अगले कुछ दिनों में 48 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, 26 अप्रैल को मिल सकती है बारिश से राहत

राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, वहीं मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे जिलों में धूलभरी आंधी और लू का प्रकोप भी बढ़ सकता है।

बाड़मेर बना गर्मी का केंद्र, छूटने लगे लोगों के पसीने

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। वहीं अंता बारा में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे राज्य में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिला।

मुख्य जिलों का तापमान (अधिकतम डिग्री सेल्सियस में):

जयपुर: 39.8

अलवर: 39.5

सीकर: 37.5

कोटा: 38.0

चित्तौड़गढ़: 42.0

जोधपुर: 40.7

बीकानेर: 41.6

पाली 41.1

चूरू: 41.7

श्रीगंगानगर: 42.6

माउंट आबू: 31.0

25 और 26 अप्रैल को लू का अलर्ट, 26 को संभावित बारिश से राहत

मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को सीकर समेत 7 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 अप्रैल को हालात और खराब हो सकते हैं, क्योंकि 19 जिलों में लू को लेकर चेतावनी दी गई है। इसमें जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, जयपुर, सीकर सहित कई जिले शामिल हैं।

हालांकि 26 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को अस्थायी राहत मिल सकती है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान:

अगले 5 दिन मौसम रहेगा शुष्क

अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना

पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी हवाएं परेशान करेंगी

कुछ जिलों में लू के हालात रहेंगे गंभीर

क्या करें आमजन?

दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें

हल्के और ढीले कपड़े पहनें

पानी, छाछ और नींबू पानी का सेवन बढ़ाएं

बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें

राज्य में गर्मी का यह दौर मई के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है। ऐसे में आमजन को मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव और आगजनी

बगड़ी नगर: आतंकवादी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने निकाला मौन जुलूस, पाकिस्तान का किया जम कर विरोध, पुतला भी फूंका