बगड़ी नगर, आज जुम्मे की नमाज़ के बाद बगड़ी नगर में मुस्लिम समाज के युवाओं सहित पूरे समुदाय ने एकत्र होकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में मौन जुलूस निकाला। इस हमले में कई निर्दोष सैलानी शहीद हो गए, जिससे समाज में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।
मौन जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। उन्होंने इस आतंकी घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से न सिर्फ मानवता को ठेस पहुंचती है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी चुनौती दी जाती है। जुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।
जुलूस मुस्लिम मोहल्लों से होता हुआ बस स्टेण्ड पहुँचा जहाँ पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए लोगों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान हाय हाय” जैसे नारों से विरोध दर्ज कराया।
समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के विरुद्ध लिए जा रहे सभी निर्णयों का पूर्ण समर्थन किया और मांग की कि पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं।
कार्यक्रम में मौजूद इस जुलूस में बगड़ी नगर सरपंच भुण्डाराम जी सीरवी, कालू जी मेवाड़ा,फारुख जी शेख, निज़ाम तंवर,शौकत घोसी, इरफान अहमद , मोहम्मद उमर, मुजीब भाई,मोहम्मद हुसैन, आरिफ पठान, डॉ तैयब हुसैन, कालू घोसी,माशूक तंवर,शाहरुख घोसी सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगो और मुस्लिम युवा संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा इस तरह की घटनाएं इस्लाम की शिक्षाओं के भी खिलाफ हैं। उन्होंने शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौन जुलूस और विरोध प्रदर्शन ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया कि देश के नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और किसी भी कीमत पर देश की शांति और सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।