पाली। जिले में एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब जोधपुर जिले के पिपरली (धुंधला) निवासी 35 वर्षीय पिन्टू पुत्र दयाराम अपनी बाइक से पाली की तरफ आ रहा था। चिमनपुरा के पास सोमवार शाम को उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया।
हादसे में पिन्टू के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार किया। सिर की गंभीर चोट को देखते हुए युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी मिलते ही परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और युवक को जोधपुर लेकर रवाना हुए। हादसे में पिन्टू की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।