in

सोजत।इंटर्नशिप के लिए नगर पालिका सोजत द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये।

सोजत, 1 अगस्त 2025 — नगर पालिका सोजत द्वारा नगर क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है।

इस इंटर्नशिप के अंतर्गत स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्वशासन से जुड़े कार्यों को नजदीक से समझने और उनमें भागीदारी का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को नगर पालिका से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके करियर निर्माण में सहायता मिलेगी।

महत्वपूर्ण क्षेत्र:

कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन (Waste Management)

शहरी स्वच्छता अभियान

डिजिटल समाधान (e-Governance)

जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र (UG/PG)

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025

इंटरव्यू की तिथि: 22 अगस्त 2025

स्थान: नगर पालिका कार्यालय, सोजत

कैसे करें आवेदन: इच्छुक छात्र ऑनलाइन व अपने कॉलेज से अनुशंसा पत्र के साथ नगर पालिका कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन कर सकते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम व अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह इंटर्नशिप स्थानीय विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इंटर्नशिप गतिविधियों के संपादन के लिए सहायक अभियंता विजय सिंह चौहान को प्रभारी, दिनेश उज्जवल ब्रांड एंबेसडर को संयोजक तथा सहयोगी स्वास्थ्य निरीक्षक पूनम चंद व एमआईएस एक्सक्यूटिव नरेंद्र बिश्नोई को प्रभार दिया ।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में हादसे में युवक गंभीर घायल, जोधपुर रेफर बाइक फिसलने से सिर के बल गिरा, चेहरे व सिर में आई गंभीर चोटें।

नेशनल हाईवे पर नया FASTag वार्षिक पास 15 अगस्त से होगा लागू: ₹3,000 में सालभर फ्री टोल यात्रा।