in , , ,

नेशनल हाईवे पर नया FASTag वार्षिक पास 15 अगस्त से होगा लागू: ₹3,000 में सालभर फ्री टोल यात्रा।

इस्माइल छिपा (धाकड़ी) की रिपोर्ट।

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर के निजी 4-व्हीलर वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने ₹3,000 के एक FASTag आधारित वार्षिक पास योजना की शुरुआत की, जो 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी।

इस योजना के तहत कार, जीप, वैन जैसे गैर-कमर्शियल निजी वाहनों के मालिक या तो 1 वर्ष तक या कुल 200 ट्रिप्स तक (जो पहले पूरा हो) राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना किसी अतिरिक्त टोल शुल्क के यात्रा कर सकेंगे।

यह योजना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की डिजिटल टोलिंग पहल के तहत लाई गई है, जिसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर भीड़-भाड़ और प्रतीक्षा समय को कम करना है। इससे टोल पर औसत खर्च ₹15 प्रति ट्रिप तक सिमट जाएगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को 70% तक टोल लागत में बचत होगी।

वार्षिक पास को 4 अगस्त 2025 से NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से रिचार्ज और एक्टिवेट किया जा सकेगा।

गडकरी ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से लॉन्ग-डिस्टेंस यात्रा करने वाले आम वाहन चालकों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। इससे न केवल आम जनता को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि कैश लेनदेन की आवश्यकता भी घटेगी और टोलिंग प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी।

यह कदम मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विज़न को और मजबूती प्रदान करेगा।

मुख्य बातें संक्षेप में:

योजना लागू: 15 अगस्त 2025 से

एक्टिवेशन शुरू: 4 अगस्त 2025 से

शुल्क: ₹3,000 (1 वर्ष या 200 ट्रिप्स तक)

लाभार्थी: केवल निजी 4-व्हीलर वाहन (कार, जीप, वैन)

प्लेटफॉर्म: NHAI वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप

उद्देश्य: टोल बचत, कम ट्रैफिक, डिजिटल टोलिंग को बढ़ावा

यह योजना देश में यात्रा को सुगम, सुलभ और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत।इंटर्नशिप के लिए नगर पालिका सोजत द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये।

सोजत: ओल्ड यंग ग्रुप सोजत द्वारा सावन स्नेह मिलन कार्यक्रम मे वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित।